अंबिकापुर/सेदम: जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के तत्वधान में निशुल्क कोवीड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 20 उप स्वास्थ्य केंद्र , विकासखंड के स्कूलों एवं जनपद पंचायत बतौली के जन समाधान शिविर में कोवीड टीकाकरण निशुल्क बतौली स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। जहां 12 वर्ष के बच्चे से लेकर ओल्ड ऐज के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी बूस्टर डोज का लाभ लिया गया। इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि विकासखंड में निशुल्क कोवीड टीकाकरण के लिए 2000 का लक्ष्य मिला था लेकिन बतौली क्षेत्र के लोगों में टीका लगवाने उत्साह से एक ही दिन में लक्ष्य से ज्यादा 2913 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। जिसमें पहला, दूसरा और बूस्टर डोज भी लगाया गया।
जनपद पंचायत बतौली समाधान शिविर में भी सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी, सचिव ,सरपंच एवं ग्रामीण जनों ने टीकाकरण का लाभ लिऐ।