सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में 24 मई 2022 एवं 17 जून 2022 को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हृदय रोग के लिये रायपुर एनएचएमएमआई एवं बिलासपुर किम्स अस्पताल से विशेषज्ञ तथा जिला चिकित्सालय से शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, जनरल सर्जरी, अस्थि रोग, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 0-18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों कैंपों में कुल 653 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 50 बच्चों को हृदय रोग, 78 कुपोषित, 3 जन्मजात बधिरता, 11 पैरों में विकृति, 3 कटे-फटे होंठ, 1 जूविनाईल डायबटिज की पुष्टि हुई। जिसमें से अभी तक की स्थिति में 2 कटे-फटे होंठ, 5 पैरों की विकृति का उपचार करा दिया गया है, साथ ही 15 बच्चों को हृदय के ऑपरेशन के लिये एनएचएमएमआई एवं मेकाहारा रायपुर में भेजा गया है, जिसमें भैयाथान से 03, रामानुजनगर से 2, प्रतापपुर से 2, सूरजपुर से 6, प्रेमनगर से 1 तथा ओडगी से 1 बच्चे शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!