अंबिकापुर: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में शनिवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट 2 में ईरानी बस्ती निवासी सोनम अपने 10 माह की बेटी का स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची। उन्होंने अपने बेटी के सर्दी और खांसी की समस्या डॉक्टर को बताई। डॉक्टर ने बच्चे का नियमित स्वास्थ्य जांच कर वजन कराया। डॉक्टर ने बच्ची को सर्दी-खांसी की सिरप दी। इस तरह से सोनम को अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल गई। सोनम ने कहा कि एमएमयू बस के चलने से हमे बहुत राहत मिली है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हम डॉक्टर को दिखाने आते हैं। बस में सारी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 1182 कैम्प लगाकर 87 हजार 157 लोगों का ईलाज किया गया है। इनमें से 20 हजार 337 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 7 हजार 959 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!