सूरजपुर: साधू राम सेवा कुंज सूरजपुर में साउथ ईस्टर्न कोल्डफील्डस लिमिटेड भारत सरकार का मिनिरत्न उपक्रम की सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से एलिम्को के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा सूरजपुर जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क 72 मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल राशि 30 लाख 24 हजार (72X42000) एवं 21 सुगम्य केन राशि 84 हजार (21×4000) कुल 31 लाख 08 हजार रूपये का मोटराईज्ड ट्रायसायकल एवं सुगम्य केन प्रदाय किया गया है।वितरण शिविर में दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत सहेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत-मायापुर, जनपद पंचायत प्रतापपुर, देवेन्द्र कुशवाहा ग्राम पंचायत-कोटेया, जनपद पंचायत भैयाथान, मो. समदानी ग्राम पंचायत बिसुनपुर, जनपद पंचायत रामानुजनगर, एवं मो. इमरान अंसारी ग्राम पंचायत नारायणपुर, जनपद पंचायत रामानुजनगर को प्रति हितग्राही 50 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया।
वितरण शिविर में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी, सुमन सिंह जिला पंचायत सदस्य, बिहारी कुलदीप, हीरालाल राजवाड़े, दीपक गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेश्वर तीवारी, संस्कार अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि तथा परमेश्वर यादव एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।