अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डों एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हाट बाजार क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बतौली विकासखंड के दूरस्थ गांव बांसाझाल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहाड़ी कोरवा एवं पण्डो जनजाति के 87 लोग निःशुल्क उपचार से लाभान्वित हुए।

विदित हो कि दूरस्थ ग्राम बांसाझाल एक पहुंचविहीन दूरस्थ गांव है जो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 60 किमी की दूरी पर जंगल के बीचो-बीच स्थित है। यहां पर साप्ताहिक बाजार में आयोजित शिविर में एक चलित एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य विभाग बतौली के कर्मचारी पहुंचे। शिविर में बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखने की समझाईश दी गई। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा से ग्रामीण खुश हुए। वे अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।विशेष शिविर में बीएमओ डॉ इंदू टोप्पो सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!