जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझा लिया और मुख्य आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एक 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। 

जानकारी के अनुसार घटना 14 दिसंबर 2024 की है, जब मृतक भूषण तिर्की अपने दोस्त अंकित मिंज के साथ शराब पार्टी के दौरान विवाद में फंस गया। दोनों ने मिलकर शराब पीने के बाद, साउण्ड बाक्स में लगे पेन ड्राइव को लेकर आपस में विवाद किया। अंकित ने गुस्से में आकर भूषण को मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद, अंकित और उसके नाबालिग रिश्तेदार ने मृतक के शव को छिपाने के उद्देश्य से उसे एक तालाब में फेंक दिया और उसके मोटरसाइकिल को पुलिया के नीचे गिरा दिया। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशशि मोहन सिंह ने इस हत्याकांड के जल्द समाधान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के कुछ दिन बाद अंकित मिंज को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी बताई, जिसमें उसने मृतक के साथ शराब पीने के बाद झगड़ा किया और गुस्से में उसे मारा।  पुलिस ने मामले की गहन जांच की और हत्या में प्रयुक्त डंडा, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल को बरामद किया। इस मामले में एक 15 वर्षीय नाबालिग भी शामिल था, जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद किशोर न्याय बोर्ड के पास पेश किया। 

पुलिस ने बताया कि इस अपराध में आरोपी अंकित मिंज और उसके नाबालिग साथी ने मिलकर न केवल हत्या की, बल्कि मृतक के शव को छिपाने के लिए कई कृत्य किए। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!