जशपुर। जशपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। चौकी मनोरा क्षेत्र से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने चंद दिनों के भीतर बिहार राज्य के गोड्डा जिले से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी प्रभास कुमार महतो (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फेसबुक के जरिए दोस्ती, फिर बहला-फुसलाकर भगा ले गया

द 19 मार्च 2025 को चौकी मनोरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी परीक्षा देने के बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।  तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की मदद से पता चला कि लड़की बिहार के गोड्डा जिले में है। पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रभास कुमार महतो से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।  इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे 24 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। 

151 गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचा चुकी है जशपुर पुलिस 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बीते एक साल में अब तक 151 बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशशि मोहन सिंह ने बताया कि – मनोरा क्षेत्र की एक बच्ची को चंद टेक्नीकल टीम के सहायता से चंद दिनों में झारखंड-बिहार के बार्डर क्षेत्र गोड्डा से बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!