बलरामपुर: डीएवी एमपीएस पतरातु में शनिवार को मनाया गया फ्रूट डे, जिसमें कक्षा-एलकेजी से कक्षा-दूसरी तक के बच्चे हुए शामिल | ग़ौरतलब है कि बच्चों में फलों के महत्व के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश से फ्रूट डे मनाया गया, जिसमें बच्चे भी सक्रियता से हिस्सेदारी निभाते हुए रंग-बिरंगे फलों की मनमोहक वेशभूषा में सजे नज़र आए |
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा के मार्गदर्शन में शिक्षिका रूबी गुप्ता, आयूषी सोनी, सोनाली कश्यप और वंदना विजेता एक्का ने बच्चों के साथ मिलकर इस दिवस को अत्यधिक महत्वपूर्ण व शिक्षाप्रद बनाया | बच्चों ने भी अपने आकर्षक फलयुक्त फैंसी ड्रेस से सबका ध्यान खींचे।बच्चे एप्पल, बनाना, ग्रेप्स, मैंगो इत्यादि के रूप में नज़र आए।जहाँ शिक्षिका रूबी गुप्ता ने बच्चों को फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दीं। वहीं शिक्षिका आयूषी सोनी ने मौसमी फलों के सेवन से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को बच्चों के समक्ष रखा।
प्राचार्य झा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने आहार में नियमित रूप से फल शामिल करना ज़रूरी है।फल का सेवन करने से हमें न केवल मिनरल्स और विटामिन मिलते हैं, बल्कि शरीर को बीमार बनाने वाले फ्री रेडिकल्स को ख़त्म करने वाले एंटी ऑक्सीडेंट भी प्राप्त होते हैं । इस दिवस की सफलता के पीछे विद्यालय के समस्त शिक्षकों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान रहा।