नई दिल्ली। मणिपुर के घाटी के सभी पांच जिलों में मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। कोर्डिनेशन कमेटी आन मणिपुर इंटीग्रेशन और उसकी महिला शाखा के आह्वान के मद्देनजर बिष्णुपुर, ककचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में मिली रही छूट को रद कर दिया गया है।
उन्होंने बुधवार को घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से चूड़चंद्रपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड हटाने का अनुरोध किया था। फिलहाल घाटी के सभी पांच जिलों में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जारी है।सरकार के प्रवक्ता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार, सीओसीओएमआइ से छह सितंबर को तोरबुंग के पास फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड पर धावा बोलने की प्रस्तावित योजना को वापस लेने की अपील कर रही है।