कुसमी/कुंदन गुप्ता: नगर में होने वाले आदित्य बिरला हिण्डाल्को कुसमी इंडियन लीग के 3वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केआईएल 2023 की शुरुआत 10 मई से हो रही है। डेनाईट टूर्नामेंट में होने का पहला मैच कुसमी टाइटंस और कुसमी सुपर किंग्स के बीच हाईस्कूल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली 10 टीमें लीग राउंड में कुल 49 मैच खेलेंगी। टीमों में शामिल नगरभर के 160 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। शेड्यूल के मुताबिक होने वाले केआईएल टूर्नामेंट में डे-नाइट प्रतिदिन तीन-तीन मैच 12-12 ओवर का खेला जाएगा। जिसमें पावर प्ले 3 ओवर के होगा।
केआईएल 2023 के लीग में खेले जाएंगे 49 मैच
केआईएल 2023 का लीग मैच 20 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 49 मैच खेले जाएंगे। केआईएल के 3वें सीजन का आखिरी व फ़ाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। बताते चलें कि 10 मई को सीजन का पहला मैच कुसमी टाइटंस और कुसमी सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। आदित्य बिरला कुसमी इंडियन लीग का मैच शाम 8.00 बजे से शुरू होंगा. ट्रिपल हेडर वाले दिन पहला मैच शाम 6. 00 बजे शुरू होगा तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे और तीसरा मैच रात 9.00 से शुरू होगा.