बलरामपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153 वे जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांधी जी के विचार एवं आदर्शों को जीवन में हमें अपनाना चाहिए, अहिंसा एवं स्वच्छता के प्रति गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, यदि उनके विचारों को आत्मसात कर लिया जाये तो देश निश्चित ही प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा, देश की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी का योगदान सर्वाेपरि है, अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलायी थी तथा गांधी जी ने बगैर किसी भेद-भाव के सभी को एक साथ लेकर चलने व छुआछुत जैसी कुप्रथा का विरोध भी किया था।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र कामठे, उप संचालक पशुपालन डॉ. बी.पी.सतनामी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जे.आर.प्रधान, उप संचालक कृषि प्रदीप एक्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!