विनायक चतुर्थी से अनंत चतुदर्शी तक दस दिनों तक गणेश महोत्सव की रही धूम

कुसमी/ कुंदन गुप्ता: नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश जी की वैदिक-मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई, साथ ही सुबह-शाम गणपति की भव्य आरती की गई, जिसमें श्रृद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

नगर मे गणेश महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की मनमोहक प्रतिमाएं पंडालों में विराजित की गईं। पंडालों में विराजे रिद्धि-सिद्वी के दाता प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। संध्या कालीन आरती के बाद धार्मिक कार्यक्रम व भंडारा आयोजित किये गये, जिसमें जिसमें प्रमुख रूप से देर रात्रि तक भजन कीर्तनों का सिलसिला चलता रहा। गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर दस दिनों तक चले गणेश महोत्सव का अनंत चतुदर्शी के दिन गणपति पंडालों में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। दोपहर तक हवन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। दोपहर बाद भक्तों द्वारा प्रतिमा विसर्जन एंव शोभायात्रा के लिये पिकअप, ट्रैक्टर आदि वाहनों रख कर बप्पा की प्रतिमाओं की भव्य सजावट करके नगर में शोभायात्रा निकाली गई। नगर के शिव चौक, सामरी रोड, तहसील पारा, बीच बस्ती सहित विभिन्न से गाजेबाजे के साथ गणपति बप्पा की की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान उत्साहित युवा झारखंड के राँची से आए तांसा बैंड व डीजे की धुन पर थिरकने नजर आए। शोभायात्रा में जगह-जगह भक्तों द्वारा गणपति की भव्य आरती उतारी गयी, शोभायात्रा का मुख्यमार्गों से होने हुए बप्पा की मूर्तियों का तहसील पारा स्थित राजा तालाब में गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान जगह जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शोभायात्रा में ओमप्रकाश यादव, प्रदीप कश्यप, हरकेश भारती, अजय गुप्ता, दीपक सिन्हा, राजन यादव, आनंद जायसवाल, उपेन्द्र सिंह, विकास गुप्ता, अविनाश सिंह, उमेश गुप्ता, विकेश साहू सहित भक्त उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!