अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने थाना सीतापुर क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना का खुलासा करते हुए हरियाणा के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा, स्कॉर्पियो वाहन, लूट के सामान और अन्य अपराध संबंधी उपकरणों समेत लगभग 16 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को ग्राम डुमरभावना निवासी साहाबु ने सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार अपनी मोटरसाइकिल (टीवीएस स्पोर्ट) से नल-जल योजना के कार्य के लिए जा रहा था। ग्राम बमलाया के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने लिफ्ट मांगने के बहाने उसे रोका और देशी कट्टे से धमकाकर मोटरसाइकिल छीन ली। पुलिस ने प्रकरण में अपराध क्रमांक 371/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक सरगुजा  योगेश पटेल के निर्देशन में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में बाहुबल के जरिए जमीन विवाद सुलझाने और पैसे कमाने की योजना से आए थे। हरियाणा में स्कॉर्पियो वाहन किराए पर लेकर आए आरोपियों ने स्थानीय पहचान छिपाने के लिए मोटरसाइकिल लूट की योजना बनाई थी। लूट के बाद आरोपियों ने मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट तोड़ दिया और डिक्की को जला दिया। कुछ दिन हरियाणा में रहने के बाद वे पुनः सरगुजा लौटे, जहां पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अमित कुमार (35), निवासी रोहतक, हरियाणा 
2. अजमेर खान (24), निवासी रोहतक, हरियाणा 
3. विजय लोहार उर्फ शिवा (27), निवासी रोहतक, हरियाणा 
4. अभिषेक सिंधु (30), निवासी रोहतक, हरियाणा 
5. सागर उर्फ पहलवान (22), निवासी पानीपत, हरियाणा 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!