बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पस्ता पुलिस पूर्व में दो नाबालिग सहित तीन लोंगो को डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। गांजा बेचने वाला तस्कर को तुमला जशपुर से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।
थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर राजपुर निवासी दो नाबालिग बालक से डेढ़ किलो गांजा बासेन के पास से जब्त किया गया था। दो नाबालिग के साथ गांजा विक्रेता चंद्रदेव सिंह निवासी डूमरखी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था पूछताछ करने पर गंजा बिक्री करने वाला मुख्य सरगना ग्राम सराय टोला थाना तूमला जिला जशपुर निवासी रामसेवक राम चौहान पिता शोभित राम चौहान घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर तुमला जशपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।