बलरामपुर।मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित तुंगवा चेक पोस्ट पर चौकी बलंगी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक टाटा जेस्ट कार से 15 लाख का गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि वाहन तलाशी में कार की डिग्गी से 70.180 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 10,52,700 रुपये आंकि गई है। टाटा जेस्ट कार, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये को भी ज़ब्त किया। कुल मिलाकर पुलिस ने 15,52,700 रुपये का बरामद किया है।पुलिस ने लाल सिंह (43), निवासी बालसनचौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (वाहन चालक और मालिक), सुरेशचंद जायसवाल (52), निवासी रैपुरा, थाना करछना, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश व पवन कुमार यादव (30 ), निवासी बालसन चौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, उत्तर पप्रदेश को गिरफ्तार किया।चेकिंग के दौरान एक सफेद टाटा जेस्ट कार संदेह के आधार पर रोकी गई। तलाशी में वाहन की डिग्गी में खाकी सेलो टेप में पैक 69 पैकेट गांजा पाया गया। आरोपियों ने पूछताछ में गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रघुनाथनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाख़िल किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!