जशपुर।जशपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े चार लाख रुपए का गांजा जब्त किया। पुलिस ने बताया कि विगत डेढ़ माह में जिला पुलिस जशपुर द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 75 प्रकरण में 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे नशे का विभिन्न पदार्थ कीमत  5,06,210 रुपए का जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों से गांजा, नशीली कफ सिरप, नशीली टेबलेट, शराब एवं ताड़ी आदि किया गया है।


पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इनके पदस्थापना अवधि लगभग डेढ़ माह में ही नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देकर लगातार जिले के थाना/चौकी में कार्यवाही कराई जा रही है। जिले के विभिन्न थाना, चौकी क्षेत्रों में कुल 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से गांजा, नशीली दवा, अवैध शराब इत्यादि पदार्थ कीमत 5,06,210 रुपए का जब्त किया है। जिला पुलिस जशपुर ने तस्कारों से गांजा 43 किलो 600 किलो ग्राम कीमत 4,40,000 रुपए, नशीली कफ सिरप 201 नग 100 एमएल सीसी कीमत  34,170 रुपए, नशीली टेबलेट 672 नग कीमत 13500 रुपए कुल  4,87,670 रुपए का जब्त कर कुल 05 प्रकरण में कार्यवाही करते हुये कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह अवैध शराब के कुल 70 प्रकरण में कुल 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसे 152.985 लीटर शराब कुल कीमत 18,540 रुपए व बिक्री रकम  1710 रुपए नगद जब्त किया गया है।
                                                       
                         ➡️

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!