कोरिया। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले की नगर पंचायत पटना के चुनाव का परिणाम सुबह करीब साढ़े दस बजे आ गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी  गायत्री सिंह को 1293, श्रद्धा प्रकाश पांडेय को 861, पिंकी अखिलेश गुप्ता को 205, रैशुन कुरैशी को 1184, उमा सत्यव्रत पांडेय को 77 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा में 13 मत पड़े।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा प्रत्याशी अहिबरन सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला पोया, वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस प्रत्याशी परेष कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर साय घसिया, वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला सिंह, वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी वसीम खान, वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवांगन, वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी मो. वसीम खान, वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी रूचि सुजीत सोनी तथा वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह विजयी रहे। बता दे वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा प्रत्याशी पुनम वर्मा एवं कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी को 114-114 मत प्राप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी उमेश पटेल द्वारा दोनो प्रत्याशियों की उपस्थिति में लाट पद्धति अपनाई गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी की जीत हुई।

मतगणना स्थल पर सुबह से चुनाव पर्यवेक्षक  यामिनी पाण्डेय गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  डी.डी मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकपंकज पटेल, एसडीएस  दीपिका नेताम सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के रिटर्निंग आफिसर  उमेश पटेल ने अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!