
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रणव सिंह ने आज दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र पहुँच कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। जहां उनके द्वारा मतदान केंद्रों मे सुनिश्चित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शब्दशः अनुपालन करते हुए तय तिथि के पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत भटगांव के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया और उपस्तिथि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।



















