नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं को खुशखबरी देते हुए एलपीजी की कीमतों में कमी कर दी है. यह बदलाव कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में हुआ है. अब महानगरों में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर करीब 37 रुपये (36.50 रुपये) तक सस्ता हो गया है. नई कीमतें 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं. बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली में कर्मशिलय एलपीजी सिलिंडर की कीमत 25.50 रुपये घटकर 1859 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1885 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 1995.50 रुपये घटकर 1959 रुपये का हो गया है. मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये से गिरकर 1811.50 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये से घटकर 2009.50 रुपये पर पहुंच गई है.

इससे पहले 1 सितंबर को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये तक की कटौती की थी. उससे पहले जुलाई में इनके दाम में 8.5 रुपये घटाए गए थे. हालांकि, उसी दिन घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया था. अब तक 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


दिल्ली में यह 1053 रुपये का मिल रहा है. वहीं, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1068.5 रुपये है. गौरतलब है कि सिलिंडर की कीमतें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है. इसका कारण उस राज्य द्वारा लगाए जाने वाला वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) है.

कर्मशिलयल एलपीजी की ऊंची और घरेलू गैस की कम कीमतों के कारण 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए होने लगा था. इसे देखते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की सीमा तय कर दी है. नए नियमों के मुताबिक, ग्राहक साल में 15 से अधिक सिलिंडर नहीं खरीद सकेंगे. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, केवल 12 सिलिंडर ही सब्सिडी वाले दाम पर मिलेंगे. इसके अलावा महीने में 2 से अधिक सिलिंडर नहीं खरीदे जा सकेंगे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!