सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में 25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 के मध्य महिला हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के दूरस्थ विकासखंड ओड़गी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी तथा हायर सेंकेडरी स्कूल डुमरिया की बालक एवं बालिकाओं को समाज में महिलाओ के विरुद्ध हो रही घटनाओं एवं हिंसाओ के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हें समाज में महिलाओं के विरुद्ध घट रही घटनाओं एवं महिला हिंसा को समाप्त करने के संबंध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महिला हिंसा, साइबर क्राइम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्राए, परियोजना अधिकारी ओड़गी, संरक्षण अधिकारी, सखी वन स्टॉप के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!