बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत मरकाडांड गांव में बकरा चोरी करने वाला चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर बेदम पिटाई कर दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर निवासी 22 वर्षीय मंगल राम उर्फ लल्लू पिता नारायण सिंह अपने ससुराल ग्राम मारकाडांड में करीब छह साल से घर जमाई बनकर रह रहा है। बीती रात्रि करीब 1 बजे मारकाडांड निवासी लक्ष्मण जायसवाल पिता बनबारी जायसवाल के घर से एक बकरा चोरी कर गुरुवार को सुबह मुरका गांव में खान के पास बेचने गया था बकरा खरीदने वाला खान कही बाहर गया था। गांव वालों को चोर पर संदेह हुआ इसके बाद मरकाडांड वाले को सूचना दी। मौक़े पर बकरा मालिक लक्ष्मण जायसवाल के साथ आधा दर्जन लोग मुरका गांव पहुंच बकरा व चोर को पकड़कर मरकाडांड गांव में लाकर बेदम पिटाई कर दी। चोर मौके पर ही बेहोश हो गया गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच बकरा चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!