डेस्क: अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज यानी 7 जनवरी 2025 से विभिन्न मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 है।

इस भर्ती अभियान के जरिए PGT शिक्षक, TGT शिक्षक, हिंदी में जूनियर अनुवादक(Hindi Translator), प्राइमरी रेलवे शिक्षक, लैब असिस्टेंट समेत और  विभिन्न पदों के लिए कुल 1,036 रिक्तियों को भरा जाएगा।

पीजीटी शिक्षक के लिए 187 पद

साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) के लिए 3 पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) के लिए 338 पद

चीफ लॉ असिस्टेंट के लिए 54 पद
पब्लिक प्रोसीक्यूटर के लिए 20 पद
पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) के लिए 18 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग के लिए 2 पद
जूनियर अनुवादक हिंदी के लिए 130 पद
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के लिए 03 पद
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के लिए 59 पद
लाइब्रेरियन के लिए 10 पद
म्यूजिक शिक्षिका महिला के लिए 03 पद
प्राइमरी रेलवे शिक्षक के लिए 188 पद
सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल के लिए 02 पद
लैब असिस्टेंट / स्कूल के लिए 07 पद
लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल )के लिए 12 पद

क्या है एलिजिबिलिटी?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को समझ सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद की आवश्यकताओं के आधार पर 12वीं कक्षा, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। अपने अंतिम परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार तब तक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं जब तक कि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले परिणाम घोषित न हो जाएं।

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा विशिष्ट पद के आधार पर अलग-अलग है, जिसकी अधिकतम सीमा 48 वर्ष है।
इन विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!