रांची। नए वर्ष के आगमन से पहले 28 दिसंबर को झारखंड की लगभग 56 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस दिन मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये उनके बैंक खाते में जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकोम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे।

चूंकि महिलाओं को प्रत्येक माह मिलनेवाली राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है तथा दिसंबर माह से बढ़ी हुई राशि मिलनी है, इसलिए इसे भव्य आयोजन के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस भव्य आयोजन में कई मंत्री, सांसद और विधायक भाग लेंगे।इस आयोजन में सभी जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं भी भाग लेंगी। महिलाओं के खाते में राशि पहुंचने की सूचना उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ बल्क एसएमएस का पैक खरीदा है। राज्य सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को जिलास्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

लाभुक महिलाओं को अबतक चार किस्त में राशि मिल चुकी है। इस योजना के तहत अभी तक एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में जाती रही है। इस योजना की लॉन्चिंग सबसे पहले 18 अगस्त को हुई थी। इसके बाद प्रमंडलवार आयोजन कर लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई।
शुरू में इस योजना का लाभ 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलना था। बाद में 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया।

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान आईएनडीआईए गठबंधन में इस योजना के तहत मिलनेवाली राशि एक हजार से बढ़ाकर 2,500 करने की घोषणा की थी। चुनाव में जीत मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!