भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार
ने चुनावी साल में किसानों को एक और तोहफा दिया है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब 10 हजार रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि छह हजार रुपये थी। शिवराज सरकार ने किसान सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत चार हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से किसानों को दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पूरे देश लागू है। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। मध्य प्रदेश सरकार इसमें चार हजार रुपये अपनी ओर से मिलाकर उन्हें देगी। यानी राज्य के किसानों को अब हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।