सूरजपुर: आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पत्रकार व प्रशासन एकादश के बीच संपन्न हुआ। रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में पत्रकारों की टीम ने जिला एकादश की टीम को 36 रनों से परास्त कर सद्भावना मैच में जीत दर्ज की। जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस पर संपन्न हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचकारी मुकाबले में टॉस जीतकर प्रशासन एकादश ने पत्रकारों को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पत्रकार एकादश की ओर से रविराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन व चंचलेश श्रीवास्तव ने 20 रन व अजय गुप्ता ने 4, कौशलेन्द्र यादव ने 5 तथा यश अग्रवाल व विक्रांत ने 6-6 रन बनाकर 149 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए प्रशासन एकादश की ओर से पुलिस कप्तान श्री एलिसेला ने 15 रन, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 6 रन, राजेश मराबी ने 22 रन, पंकज पैकरा ने 17 रन, मुकेश ठाकरे ने 14 रन व राम श्रृंगार यादव ने 18 रन बनाए और 114 रनों के स्कोर पर पूरी पारी सिमट गई। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच का अवार्ड रविराज को, बेस्ट कीपर का अवार्ड विक्रांत तिवारी को, बेस्ट बैट्समैन राजेश मराबी को, बेस्ट स्ट्राइकर पुलिस अधीक्षक आई.के एलिसेला व बेस्ट बॉलर अजय गुप्ता को दिया गया। सद्भावना मैच की अंपायरिंग परमेश्वर राजवाड़े व रामजीत ने की व आंखों देखा हाल पत्रकार आमिर खान व सीमांचल त्रिपाठी ने सुनाया तथा स्कोरिंग अरूण गुप्ता ने की।

टूर्नामेंट के समापन पर एसडीएम रवि सिंह व जिला खेल अधिकारी आरती पाण्डेय ने प्रशासन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया। प्रशासन एकादश की ओर से कप्तान संजय अग्रवाल, उप कप्तान आई कल्याण एलिसेला के साथ टीम में रवि सिंह, रामश्रृंगार यादव, लालजी साहू, निर्मल तिवारी, मुकेश ठाकरे, राजेश मराबी, पंकज पैकरा, आनंद रंजन, सुब्रत जायसवाल, मुकेश दर्शन, अजय दास, आरती पाण्डेय व नरेन्द्र यादव मैदान में थे। वहीं पत्रकारों की ओर से कप्तान अजय गुप्ता, उप कप्तान चंचलेश श्रीवास्तव के साथ राजेश सोनी, आमिर खान, कौशलेन्द्र यादव, अफजल खान, राकेश जायसवाल, जानी खान, सुभाष गुप्ता, विष्णु कसेरा, रवि राज, रवि कसेरा, विक्रांत तिवारी, विनोद लांबा की टीम के साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!