सूरजपुर: कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की अध्यक्षता में मॉडल गौठान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सीईओ ने विकासखंड वार सभी मॉडल गौठान में चल रहे बहुउद्देशीय गतिविधियों की जानकारी ली तथा शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक गौठान में एक भी जगह रिक्त ना रहे बेहतर कार्य योजना बनाकर लेमन ग्रास, कोदो कुटकी, उड़द मूंग मक्का एवं अन्य गतिविधियां संचालित करने सभी अधिकारियों एवं गौठान समिति को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में ग्राम सचिव, गौठान समिति के अध्यक्ष, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग के डॉक्टर, मछली पालन निरीक्षक, मनरेगा के टीए, पी.ओ., एनआरएलएम, क्रेडा विभाग, जनपद सीईओ उपस्थित थे।

सीईओ ने सभी अधिकारियों एवं गौठान से संबंधित सभी सचिव एवं अध्यक्ष को शासन की मंशा अनुसार गौठान में किसी प्रकार की समस्या ना हो सभी विभाग से समन्वय स्थापित कर बिजली, पानी, पौधा आदि की उपलब्धता निरंतर बनी रहे उसके लिए कार्य योजना बनाकर बहु उद्देश्य गतिविधियां निरंतर जारी रखने निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में बहुउद्देश्य गतिविधियों के संचालन के लिए बन रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण कर गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने गौठान में कृषि आधारित गतिविधियां जैसे खाद निर्माण, सब्जी उत्पादन, फलदार वृक्ष, लेमन ग्रास, एलोवेरा, फूल की खेती, गोबर की लकड़ी एवं अन्य कृषि कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकरी पालन, मुर्गी पालन, बटेर पालन, सूअर पालन, दीया निर्माण, गमला निर्माण, धूपबत्ती, गोबर पेंट, मछली पालन, बतख पालन, खरगोश पालन पशुपालन आधारित बहुउद्देशीय गतिविधियां गौठान में करने के निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने प्रत्येक गौठान में खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल, चिप्स निर्माण, अचार पापड़ मसाला मूंगा पाउडर, लकड़ा पाउडर निर्माण करने तथा इमली ब्रिक्स एवं पोहा मिल निर्माण करने कहा है तथा अन्य गतिविधियां जैसे फाइल पैड निर्माण, वाशिंग पाउडर, चप्पल, दोना पत्तल, पेपर बैग, बांस की सामग्रियां, मास्क निर्माण, झाड़ू, चटाई निर्माण तथा अगरबत्ती, साबुन निर्माण जैसे अन्य गतिविधियां भी गौठान में संचालित करने निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!