बलरामपुर: शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं सेवाओं तथा मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन में सरकार तुंहर दुआर के तहत् विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत चलगली में जिला स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा मांग व शिकायत के कुल 151 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मांग के 146 एवं शिकायत के 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिसे संबंधित विभागों को प्रेषित कर समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये गये हैं। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान किया गया। समाधान शिविर में कुल 146 मांग एवं 5 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसे संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहीमूलक कीट का वितरण जैसे कृषि विभाग द्वारा 200 किसानों को कीटनाशक दवा, उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 किसानों को सब्जी बीज किट, मछली पालन विभाग द्वारा एक महिला स्व-सहायता समूह को मछली जाल, वन विभाग द्वारा 1000 फलदार पौधे, स्वास्थ विभाग द्वारा 30 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 15 व्यक्तियों को दवा वितरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को परिवार सहायता राशि, 4 हितग्राहियों को पेंशन, पशुधन विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को मिनरल मिक्चर पशुधन औषधि का वितरण किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 20 व्यक्तियों का श्रम पंजीयन तथा 50 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, बिहान के बीसी सखी द्वारा 05 व्यक्तियों से 5000 रुपये का लेनदेन किया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 गर्भवती माताओं का गोदभराई व 15 बच्चों का अन्नप्राशन शिविर स्थल पर किया गया।

जिला स्तरीय समाधान शिविर में जनपद अध्यक्ष गीता सिंह सोनपाकर, जिला पंचायत सदस्य गीता सोनहा, वनमंडलाधिकारी विवेकानन्द झा, उप मंडलाधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार पैंकरा, तहसीलदार सुरेन्द्र पैंकरा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ आईसीडीएस मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!