बलरामपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सोना साहू के पक्ष में हुए उच्च न्यायालय के डबल बैंच के निर्णय के आधार पर राज्य शासन शिक्षा विभाग से मांग किया है कि प्रदेश में कार्यरत सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण करने आदेश जारी करे तथा तदानुसार पात्रताधारी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश किया जावें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजपुर के ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव अजीत यादव, सह सचिव चंचल जांगड़े, कोषाध्यक्ष सह आईटी सेल सदस्य ललित भगत, ब्लाक् उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, श्याम साहू, पारस आयाम, महिला मोर्चा अध्यक्ष नील गगन कुजूर, उपाध्यक्ष सुजाता विश्वकर्मा ,गुलशन बानो, अश्विनी यादव, प्रीति सिन्हा, मधु मलिका लकड़ा, जानकी वर्मा, माला तिवारी, शकुंतला पाण्डेय सहित समस्त पदाधिकारियो ने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 अप्रैल 2006 व  10 मार्च 2017 को क्रमोन्नत वेतनमान के लिए 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने का जारी आदेश के तहत प्रदेश में कार्यरत सभी एलबी संवर्ग के लिए आदेश जारी किया जावे।

ब्लाक् महामंत्री दीपक प्रसाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश जिसमे एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान अथवा भिन्न वेतनमान के पद पर संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि समयमान वेतन के लाभ हेतु गणना में शामिल करने का प्रावधान किया गया है, अतः छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश का लाभ एलबी संवर्ग के शिक्षकों को दिए जाने का आदेश जारी किया जावे। ज्ञात हो कि क्रमोन्नति वेतनमान सहायक शिक्षकों के लिए व शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान प्रचलन में है। CGTA राजपुर के ब्लाक प्रवक्ता रमेश सोनी ने बताया कि ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, न्यूनतम पेंशन एवं पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षक मोर्चा के साथ रणनीति तैयार करेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!