अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने सूरजपुर जिले के पंडोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन के अवलोकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप जायसवाल को सम्मानित किया। बता दें कि दिलीप जायसवाल सरगुजा संभाग के पंडो सहित अन्य पिछडी जनजाति के लोगों की समस्याओं पर लिखते रहे हैं और उनकी खबरों को सरकार गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती रही है। इस दौरान उन्हें साल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उनके साथ पत्रकार मनीष सोनी व राकेश मित्तल का भी सम्मान किया गया। पंडो जनजाति समुदाय के लोगों के इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले डाक्टरों व स्वास्थ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर सूरजपुर डा गौरव कुमार सिंह, एसपी राकेश अग्रवाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पंडो समाज के उदय पंडो व हजारों की संख्या में सभी जनजातियों के लोग व उनके पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!