जिला प्रशासन के प्रयासों की मुक्तकंठ से की सराहना
जगदलपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बस्तर आर्ट गैलरी जगदलपुर में बस्तरिया कलाकृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने वर्कशॉप हाउस, सेंट्रल हाल, पम्प हाउस, गार्मेंटरी, आर्टिस्ट हट आदि का अवलोकन कर सराहना की।
इस दौरान उन्होंने कलाकारों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स आदि विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन कर भूरी भूरी सराहना की। इस दौरान सुश्री उइके ने कलाकारों से चर्चा कर बस्तर आर्ट गैलरी के कार्यों के संबंध में जानकारी ली और बस्तर की कला, संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु इस बस्तर आर्ट गैलरी के निर्माण एवं परिकल्पना के साथ ही इनके सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस दौरान संभागायुक्त ,पुलिस महानिरीक्षक कलेक्टर बस्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जिला पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कलाकार उपस्थित थे।