अंबिकापुर: लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत चोरकीडीह लमगांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बाबा भीमसेन मिलन के स्वयंसेवकों द्वारा दो वर्षों से साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था, उसके 100 सप्ताह पूरे होने पर ऐतिहासिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सरगुजा अंचल में इस तरह का सबसे भव्य एवं दिव्य आयोजन रहा। डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया एवं सप्ताहिक भीमसेन मिलन के स्वयंसेवकों के द्वारा निरंतरता के साथ किए जाने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला एवं मिलन की सक्रियता की वजह से ही इस क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक उत्सवों में हिंदुत्व भाव का प्रकटीकरण एवं संवर्धन होना उपलब्धि बताया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह अजय मिश्र ने इस आयोजन के सूत्रधार रहे इंदर भगत के बारे में बताया कि इस क्षेत्र में होने वाले धर्मांतरण, विभेदकारी शक्तियों के बढ़ते प्रभाव से व्यथित होकर सामजिक, आध्यात्मिक जागरण को अपना संकल्प बनाया। इस विचार के आधार पर व्यवहार करने वाले स्वयंसेवकों का मिलन प्रारम्भ किया. इंदर भगत के संघ से जुड़े रहने के कारण राष्ट्रीयता, वैचारिक स्पष्टता संगठन में कौशल, सहज वृत्ति स्वभाविकता, समाज जागरण का संकल्प सहज हो गया। आज़ का यह कार्यक्रम मिलन के स्वयंसेवकों के कठिन परिश्रम से फलीभूत दृष्टिगत है।

कलयुग के जागृत देवता बजरंगबली की प्रेरणा से समाज संगठित हो, इंदर भगत का संकल्प आज़ जन जन का संकल्प बन गया है। श्रद्धेय स्वामी परमात्मानन्द ने क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाली शक्तियों को आगाह किया कि हनुमान भक्त ऐसी विभेदकारी षड्यंत्रकारी शक्तियों को परास्त कर हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को सिद्ध करेंगे। उन्होंने विभिन्न स्थानों से आये जनमानस को नियत समय पर प्रति सप्ताह हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाया एवं सामाजिक बुराइयों को त्याग कर समरस समर्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। महोत्सव के अंत में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए।



मंच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक भगवानदास बंसल, विभाग कार्यवाह गौरंगो सिंह, जिला प्रचारक माखनलाल कश्यप, खंड संघचालक बृषभान यादव, रमाकांत तिवारी, अनिश्वर प्रजापति, मंदिर समिति के अध्यक्ष जागेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष सतीश जयसवाल, कोषाध्यक्ष चक्रवर्ती गुप्ता, सदस्य रामविचार यादव, बसंत अग्रवाल आदि मंचासीन रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति से विकास गुप्ता, मुकेश सोनी, अशोक यादव, बिपिन गोयल, पंकज कुमार, आशीष यादव, नवल गुप्ता, आयुष जायसवाल, श्रीकांत कुशवाहा, डॉ बबलू राय, जिनेश मानिकपुरी, कृपेश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, सत्यम गुप्ता, विकास प्रजापति, जीतू गुप्ता, नवीन गुप्ता, मोचीराम, जगेश्वर राम पैकरा, झगरू विशाल, अक्षय यादव, विवेक पांडेय, अंकित सोनी, सहित अनेकों कार्यकर्त्ता एवं हजारों की संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!