बलरामपुर:नवनिर्वाचित सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज के मां महामाया की नगरी राजपुर में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, फूल माला, पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। वही नवनिर्वाचित सांसद ने मां महामाया मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की।

नवनिर्वाचित सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज सपथ लेने के बाद राजपुर प्रथम आगमन पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ककना में गहिरा गुरु आश्रम, बरियों, चाची, राजपुर मां महामाया मंदिर प्रांगण, रेस्ट हाउस में आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, फूल माला, पुष्प गुच्छ से नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का भव्य स्वागत किया। हर्षोल्लास के वातावरण में नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि मुझे आप सभी ने सांसद के पद पर बैठाया है यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है, यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनताओं जीत की है। जनता के मन मे यह विश्वास था कि हम उन्हें सांसद चुनकर लाए तो हमारे दुख सुख में साथ रहेंगे। अभी तक दो कार्यकाल में विधायिकी का था दो कार्यकाल में लोंगों के दुख सुख में साथ रहा जिसके कारण लोंगो के मन में भरोसा है की हमारे दुख सुख में साथ रहेंगे। इसलिए जनता सांसद के रूप में चुनी है, सरगुज़ा आठ विधानसभा का एक लोकसभा है। मेरे लिए चुनौती तो निश्चित रूप है कि जनता का स्नेह, प्रेम अच्छा मिल रहा है। उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि स्नेह, प्रेम जो मिला इसके कारण मुझे सफलता मिली सभी का आभार जताया। इस दौरान भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्तागण, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!