अम्बिकापुर: केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड द्वारा स्थानीय भू जल प्रबंध पर आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को आदर्श गोठान सोहगा में भू-जल सर्वेक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि भू-जल सर्वेक्षण के रिपोर्ट के अनुसार भू-जल प्रबंधन हेतु संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर बेहतर निष्पादन करें। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया।
केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पी.के. नायक ने जल पुनर्भरण की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही वैज्ञानिक उद्देश्य कुमार, मुकेश रंजन एवं नागेश्वर राव के द्वारा सरगुजा जिले के भू-जल प्रबंधन रिपोर्ट मैपिंग रिपोर्ट भू-जल संसाधन एवं मास्टर प्लान आर्टिफिशियल रिचार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह, जनपद सी.ई.ओ. एस.एन. तिवारी सहित आर.ई.एस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!