सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में इस साल का गुरुपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।
विद्यालय के प्राचार्य एस .पी . निषाद द्वारा सर्वप्रथम मातृ पितृ प्रथम गुरु के महात्म के बारे में बताया तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा पर प्रेरणादाई संदेश दिया बच्चों में अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपने गुरुजनों एवं बड़ों का आदर सम्मान करें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें का संदेश दिया ।
विद्यालय के व्याख्याता प्रेम दास गुप्ता द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाने का इतिहास एवं गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताए। गुरु पूर्णिमा पर विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता किरण उपाध्याय द्वारा बच्चों को प्रेरणादाई संदेश दिया एवं गीत के माध्यम से गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया। इसी क्रम में आगे योगिता शर्मा, प्रेमा सुजाता राठौर, ने भी बच्चों को गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया । इसी क्रम में आगे व्यावसायिक प्रशिक्षक आदित्य दुबे एवं दिनेश कुमार प्रजापति द्वारा भी गुरु पूर्णिमा पर बच्चों को प्रेरणादाई संदेश देते हुए कहा कि सिर्फ शैक्षिक ज्ञान से सन्तुष्ट नहीं होना है बल्कि जीवन के सभी आयामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनना है।विद्यालय के शिक्षक श्री पन्ना द्वारा भी बच्चों को आशीर्वचन के रूप में संबोधित किया l
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भी गुरु पूर्णिमा की अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां दिए, कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार बरेठ, शंभू नाथ मिंज, उमाकांत मिश्रा विजय कुमार कुर्रे एवं अन्य स्टाफ एवं बाहर से आए हुए आगंतुक उपस्थित थे l