बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले के आदतन अपराधी शाकिर अंसारी उर्फ छोटू व राहुल सिंह उर्फ सोनू के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई। एक वर्ष तक बलरामपुर सहित अन्य सीमावर्ती जिलों से दोनो रहेंगे निष्कासित।
पुलिस ने बताया कि शाकिर अंसारी के विरुद्ध बलरामपुर जिले के थाना कुसमी मे 06 प्रकरण हैं पंजीबद्ध, आरोपी आपराधिक गतिविधियों मे शुरू से शालिम रहा हैं।
राहुल सिंह उर्फ सोनू के विरुद्ध थाना राजपुर में करीब 11 एवं पड़ोसी जिला अंबिकापुर से 01 प्रकरण शुरू से दर्ज ही रहा है आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।जिले मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु आपराधिक इतिहास के व्यक्तियों पर की जा रही हैं सख्त कार्रवाई कुछ दिन पूर्व ही एक अन्य आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आसामजिक तत्वों को दी गई सख्त चेतावनी किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों मे की जाएगी सख्त वैधानिक कार्रवाई।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन मे बलरामपुर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही आदतन आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो पर सतत निगारानी रखी जा रही थी एवं ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाकर गुंडा बदमाश एवं जिला बदर की कार्रवाई हेतु थाना प्रभारियों को अग्रिम कार्रवाई कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे। जिले के थाना कुसमी से प्राप्त प्रतिवेदन पर शाकिर अंसारी उर्फ छोटू पिता सत्तार अंसारी निवासी कुसमी थाना कुसमी जिला बलरामपुर के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने एवं शाकिर अंसारी के आपराधिक इतिहास की सुचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजी गई थी, साकिर अंसारी के विरुद्ध जिले के थाना कुसमी में 06 प्रकरण दर्ज हैं जिसमे लड़ाई झगड़ा, मारपीट, चोरी, शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए गए थे, साकिर अंसारी शुरू से आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति रहा है, जिसके विरुद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई हैं। आमनागरिको को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखकर आदतन अपराधी साकिर अंसारी के क्रियाकलाप एवं आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण किये जाने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की नितांत आवश्यक हो गई थी। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बलरामपुर से शाकिर अंसारी उर्फ छोटू पिता सत्तार अंसारी, निवासी कुसमी, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु जिला मजिस्ट्रेट आर एक्का को पत्र के माध्यम से अनुशंसा की गई थी जिस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकरण मे गंभीरता पूर्वक विचार कर आदतन अपराधी शाकिर अंसारी उर्फ छोटू पिता सत्तार अंसारी, निवासी कुसमी, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख)के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 01 वर्ष की अवधि के लिए बलरामपुर जिले सहित सीमावर्ती जिले की सीमा से निष्कासित कर जिला बदर की कार्रवाई की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आदतन अपराधी शाकिर अंसारी 01 वर्ष की अवधि के लिए बलरामपुर जिले समेत सीमावर्ती जिलों से बाहर रहेगा एक वर्ष की अवधि 27/10/23 से प्रारम्भ होंगी, उक्त दिनांक से एक वर्ष के लिए शाकिर अंसारी जिला बलरामपुर सहित सीमावर्ती जिले से निष्कासित जिला बदर रहेगा।

जिला बदर प्रकरण दो

इसी प्रकार जिले के थाना राजपुर से प्राप्त प्रतिवेदन पर राहुल सिंह उर्फ सोनू पिता बृजभूषण सिंह उर्फ सरोज सिंह निवासी स्टेट बैंक के पास राजपुर के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने एवं राहुल सिंह के आपराधिक इतिहास की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजी गई थी, राहुल सिंह के विरुद्ध जिले के थाना राजपुर में लगभग 11 प्रकरण तथा पड़ोसी जिला अंबिकापुर का 01 प्रकरण दर्ज हैं जिसमे लड़ाई झगड़ा, मारपीट, चोरी सहित अन्य गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए गए थे, राहुल सिंह शुरू से आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति रहा है, जिसके विरुद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई हैं, आमनागरिको को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखकर आदतन अपराधी राहुल सिंह के क्रियाकलाप एवं आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण किए जाने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की नितांत आवश्यक हो गई थी।


इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बलरामपुर से राहुल सिंह उर्फ सोनू निवासी राजपुर के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई हेतु जिला मजिस्ट्रेट आर एक्का को पत्र के माध्यम से अनुशंसा की गई थी जिस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकरण मे गंभीरता पूर्वक विचार कर आदतन अपराधी राहुल सिंह उर्फ सोनू पिता बृजभूषण सिंह उर्फ सरोज सिंह निवासी स्टेट बैंक के पास राजपुर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख)के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 01 वर्ष की अवधि के लिए बलरामपुर जिले सहित सीमावर्ती जिले की सीमा से निष्कासित कर जिला बदर की कार्रवाई की गई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आदतन अपराधी राहुल सिंह 01 वर्ष की अवधि के लिए बलरामपुर जिले समेत सीमावर्ती जिलों से बाहर रहेगा, एक वर्ष की अवधि 27/10/23 से प्रारम्भ होंगी, उक्त दिनांक से एक वर्ष के लिए साकिर अंसारी जिला बलरामपुर सहित सीमावर्ती जिले से निष्कासित जिला बदर रहेगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अनैतिक गतिविधियों मे शामिल आपराधिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई हैं, किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों मे शामिल होने की शिकायत पाए जाने पर तत्काल सम्बंधित के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!