जशपुर/अंबिकापुर।जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तपकरा एवं झारखंड के क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी करने वाले आरोपी को रांची से किया गिरफ्तार, जशपुर एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी करने वाले फरार सैफ अली उर्फ सनी उम्र 19 वर्ष निवासी सिसई रोड गुमला थाना गुमला जिला गुमला वर्तमान निवासी तपकरा खडियापारा मामा का घर जिला जशपुर को गिरफ्तार करने एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को मिली काल परिसीमा लेने में मिली सफलता, आरोपी से चोरी किया हुआ संपत्ति कुल 49,66,000 रुपए जब्त किया। जिला जशपुर के थाना तपकरा के 05 चोरी एवं चैकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के 01 कुल एवं कुरडेग झारखंड कुटमाकछार के 01 कुल 07 चोरी के मामला का हुआ खुलासा, आरोपी सैफ अली उर्फ सनी एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक घटना को अंजाम देने के बाद होता था फरार झारखंड, मामले के कई आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार। इस प्रकरण में मेहनत करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर ने 20000 रुपए नकद एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अजय यादव ने 25000 रुपए नकद इनाम दिया।

आरोपी का नाम ?

01.सैफ अली उर्फ सनी उम्र 19 वर्ष निवासी सिसई रोड गुमला थाना गुमला जिला गुमला वर्तमान निवासी तपकरा खडियापारा (मामा का घर) जिला जशपुर (छ.ग.)।
02. नाबालिग बालक।

पुलिस ने की जब्त सामग्री ?

01.आरोपी सैफ अली उर्फ सनी के कब्जे से बरामद सोने चांदी के जेवरात कीमत 48 लाख 34 हजार 08 सौ 35 रुपए, चोरी किया हुआ स्कूटी कीमत 75 हजार एवं नगद 01 लाख 31 हजार 165 रूपये कुल 4966000 रूपये।
02. घटना में प्रयुक्त आरोपी का स्कूटी एवं लोहे का राॅड एवं पलास किया गया जब्त।

निम्न वारदातों में था शामिल ?

01.थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 46/23, धारा 457, 380 भादवीं।

02.थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 57/23 धारा 457, 380 भादवी।

03.थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 59/23 धारा 457, 380 भादवीं।

04.थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 85/23 धारा 457, 380 भादवीं।

05.थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 105/23 धारा 457, 380भादवीं।

06.चैकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के अप0क्र0 88/23 धारा 457,380 भादवीं।

07.थाना कुरडेगा सिमडेगा झारखंड के अप.क्र. 85/2023 धारा 457, 380 भादवीं।

जब्त सामग्री थाना तपकरा के अप.क्र. 46/2023 में ?

01. एक जोड़ी सोने का कंगन 15.810 ग्राम कीमत 10,4000 रुपए।

02. एक नग सोने का नेकलेस 12.280 ग्राम कीमत 81000 रुपए।

03. एक नग सोने का मांगटीका 2.930 ग्राम कीमत 19000 रुपए।

04. एक नग सोने का चैन 10.930 ग्राम कीमत 72000 रुपए।

05. टोप सहित झूमका सोने का 8.760 ग्राम 57800 रुपए।

06. एक जोड़ी सोने का टाॅप 1.550 ग्राम कीमत 10,000 रुपए।

07. एक सोने का नथिया 1.460 ग्राम 9600 रुपए।

08. एक जोड़ी कान का रिंग 1.400 ग्राम 9200 रुपए।

09. एक नग सोने का अंगूठी 3.420 ग्राम कीमत 22,500 रुपए।

10. 6 नग सोने का मोजपिन पेंच सहित 1.630 ग्राम कीमत 10,000 रुपए।

11. एक जोड़ी चांदी का पायल 118.220 ग्राम कीमत 11,000 रुपए।

12 एक जोड़ी चांदी की बिछिया 9.710 ग्राम 800 रुपए
कुल कीमत 4,14,100 रुपए।


ज़ब्त सामग्री थाना तपकरा के अप.क्र. 57/2023 में ?

01. एक जोड़ी चांदी का कमरधनी 141.260 ग्राम कीमत 13,000 रुपए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!