आशीष कुमार गुप्ता

अंबिकापुर/सेदम: विकासखंड मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत खड़धोवा जूनापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले 2 महीने से हैंडपंप खराब होने से यहां पदस्थ सहायिका द्वारा दूर से पानी लाकर हर रोज गर्म भोजन बनाकर आंगनबाड़ी बच्चों को खिलाया जाता है और अन्य काम किया जाता है हैंडपंप खराब होने की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को देने के बावजूद सरपंच द्वारा नहीं बनवा दिया गया नहीं पीएचई विभाग के अधिकारी ध्यान दिए जिसे आज भी पेयजल हेतु पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

विकासखंड मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत खड़धोवा की दूरी 2 किलोमीटर है जहां अधिकारियों की सतत निगरानी के अभाव में यहां ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा लाखों रुपए के उपकरण रनिंग वाटर जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया गया है जिसका लागत एक लाख 34 हजार है जिसमें सिर्फ रनिंग वाटर का पाइप ही दिख रहा है प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके जल जीवन मिशन का कोरम पूरा कर राशि आहरित कर ली गई है इसे विकासखंड बतौली में जल जीवन मिशन अंतर्गत रनिंग वाटर का कार्य किस कदर हुआ होगा एक गंभीर जांच का विषय है।

इस संबंध में पीएचई के इंजीनियर प्रदीप क्रिकेटर ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की जानकारी नहीं थी जिसे जल्दी सुधार कर दिया जाएगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!