[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर, नई दिल्ली, रायपुर,। देशभर में गुरुवार को धूमधाम से दीवाली मनाई गई। इस दौरान लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया। लोगों ने देर रात जमकर पटाखे छोड़े। लोग दिन में बाजारों में खरीदारी देखे गए। वही दीपावली के अवसर पर बलरामपुर जिले के राजपुर में कुछ विभाग और समाजसेवियों के द्वारा मिठाईयां और लिफाफे बाटे कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी जमकर गिफ्ट लिए सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल।
हालांकि वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में इस बार पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति मिली हुई थी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा, ‘ दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। दीपावली पर्व को देखते हुए राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं’।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘ सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘दीपावली के पावन पर्व की आपको एवं आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में उल्लास, उन्नति, सुख एवं समृद्धि में अभिवृद्धि करे, यही ईश्वर से कामना है। दीपावली के पावन अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई’।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है। अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो’।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं। दीयों का उजाला आपके जीवन को सुख, समृद्धि एवं खुशियों की रोशनी से भर दे। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं’।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट करके कहा’आइए अपने छत्तीसगढ़िया भाई बहनों के घर में दिया जलाए और त्योहारों की मिठास परोसे जो हमारे लिए दिए और खुशियों के सामान बनाते है’।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट करके कहा ‘ समस्त देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं रोशनी का यह पर्व आपके जीवन से हर प्रकार का अंधकार खत्म कर उसे प्रकाशित और प्रज्ज्वलित करें और सुख संपदा से परिपूर्ण करें’।