बलरामपुर: डीएवी एमपीएस पतरातु में ख़ूब धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार उत्सव। प्रकृति की हरियालीयुक्त झाँकियों का प्रतिनिधित्व करते नज़र आए नन्हें-मुन्ने बच्चे । हरेली उत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और बच्चों द्वारा किया गया पौधरोपण का महत्वपूर्ण कार्य।
हरेली तिहार उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बताया कि धन-धान्य से परिपूर्ण होकर धरती न सिर्फ हमारा पालन-पोषण करती है, बल्कि हरियाली रूपी सद्भावना का पाठ भी बख़ूबी पढ़ाती है। आज अच्छी फसल की कामना के साथ-साथ महादानी धरती के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है।
इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक व बच्चे हरे-हरे पोशाक में नज़र आए।जिस कारण प्रकृति का एक ख़ूबसूरत मानवीय नज़ारा देखने को मिला है।