आकस्मिक निरीक्षण में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मिला बंद…संबधित कर्मचारीयों को कारण बताओ नोटिस


सूरजपुर: वर्तमान में चल रहे मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् आम जनों तक सरल एवं सुलभ तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके इस उद्देष्य से जिले के प्रत्येक हाट बाजार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का आयोजन कर आमजनों को सफल एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो सके इस हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आरएस सिंह ने विकासखण्ड रामानुजनगर में संचालित हो रहे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना ग्राम पटना के हाट बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाट बाजार में उपस्थित जन समुदाय को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई, साथ में थायराइड से ग्रस्ति महिला जिसका शरीर पुरी तरह से सुजा हुआ था, उस महिला का बी.पी. एवं सुगर की जॉच कर उसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर ईलाज हेतु जाने की सलाह दी। मोतियाबिन्द के मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराने हेतु प्रेरित की गई। कोविड संक्रमण को रोकने एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उक्त हाट बाजार में उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदरपुर विकासखण्ड रामानुजनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर संस्थागत प्रसव बढ़ाने हेतु तथा साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने हेतु निर्देशीत किया। शाम 4ः55 बजे में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चंदरपुर विकासखण्ड सूरजपुर का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बंद पाया गया। उक्त वेलनेस सेंटर में पदस्थ सी.एच.ओ., आर.एच.ओ. महिला, एवं द्वितीय एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबाव संतोषजनक प्राप्त नहीं होने की स्थिति पर एक दिवस का अवैतनिक करते हुये अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!