सूरजपुर: कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में मौसमी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के चार विकासखण्ड ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेम नगर, भैयाथान में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 03 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आज 40 मरीजों को जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में 8 हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण लगाया गया। आज दिनांक तक कुल 14 शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 441 मरीजों को जांच कर उपचार प्रदाय किया जा चुका है। साथ ही गांव वाले को मौसमी बीमारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी बारिश के दौरान होने वाले संक्रामक रोग की महामारी के पूर्व रोकथाम के लिये अलर्ट रहने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जारी आदेश में वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त, मलेरिया, पीलिया व अन्य संक्रमक रोग होने का अंदेशा बना रहता है इसके उचित रोकथाम के लिये प्रबंधन नहीं होने पर जान लेवा साबित हो सकता है जिससे देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मितानिन ,रेपिड रेस्पांस टीम को अपडेट करने के साथ सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिये गये हैं। जिससे संक्रामक रोग होने की स्थिति में फैलाव होने से पूर्व निगरानी कर रोकथाम किया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!