बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर शशि चौधरी के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिथिवार पहाड़ी कोरवा/पण्डों जनजाति निवासरत ग्रामों में 10 मई से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक ग्रामों हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गई है। गौरतलब है कि 10 मई को ग्राम बलंगी, कोगवार, कमलपुर, भरूहीबांस, तोरफा, रघुनाथनगर, शंकरपुर, सरना, जौराही, गिरवानी, कोटी, कोटराही, बसंतपुर, फूलीडूमर, ओदारी एवं पण्डरी में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाई उपलब्ध भी करायी गई जबकि 11 मई को ग्राम पण्डरी, कोटी तथा कोटराही में कैंप लगाया गया। इसी क्रम में 12 मई को ग्राम पण्डरी, कोटी तथा कोटराही में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!