बलरामपुर: डीएवी एमपीएस, पतरातु में स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कहते हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।इन्हीं तथ्यों को फलीभूत करने तथा बच्चों के प्रति अपनी जागरुकता का परिचय देते हुए विद्यालय प्रबंधन ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया। ग़ौरतलब है कि आज विद्यालय में बच्चों की ऊँचाई, वज़न, दाँत, आँख इत्यादि सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य जाँच का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य रूप से बीएमओ डॉ. राम प्रसाद तिर्की जी के मार्गदर्शन में नेत्र सहायक विश्वजीत मातवर और आरएचओ अटल यादव ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर किया तथा उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने खानपान में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में सफलता अर्जित कर सकेंगे।