बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के द्वारा कक्षा-छठवीं से कक्षा-आठवीं तक के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण। सम्पूर्ण स्वास्थ परिक्षण डॉ. खेमलता सिंह, डॉ. अमित केहरी, प्रदीप जायसवाल, शसोना बेक के विशेष मार्गदर्शन में हुआ।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों में फोर-डी यानि डिफेक्ट एट बर्थ, डिसीज, डिफिसिएन्सी एंड डेवलपमेन्ट डिलेस इनक्लुडिंग डिसएबिलिटी जैसी 44 प्रकार की बीमारियों की पहचान व जाँच कर शीघ्र व निशुल्क उपचार किया जाता है । स्वास्थ परिक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग बना रहा।