सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजी का निःशुल्क कोविड वैक्सीनेसन अमृत महोत्सव के अवसर पर कियाजे जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजी में पदस्थ अनुबंध चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष अग्रवाल बिना सूचना के कार्य पर अनुपस्थित पाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्य पर अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगी गयी है, जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में उच्च अधिकारी को कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया जायेगा। दूसरी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शत्रुधन भगत निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, नेत्र सहायक अधिकारी पुष्पराज वर्मा, संदीप जायसवाल मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नरेन्द्र यादव केयोस्क ऑपरेटर, बैढ़न राम स्वीपर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को पत्र जारी किया जायेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी का निरीक्षण के दौरान सी.जी.एम.एस.सी. द्वारा बनाये जा रहे 20 बेड हॉल, पोस्टमार्टम रूम, 10 बेड का ऑइशोलेशन वार्ड निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये गये। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं के वार्ड एवं परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये तथा मौसमी बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक दवाई की उपलब्धता स्वास्थ्य संस्था में करने के निर्देश दिये गये तथा कहीं पर भी उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उस पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को अपने निर्धारित जिला मुख्यालय में निवासरत रहते हुए कार्य का संपादन करने हेतु निर्देश दिये गये है।