अम्बिकापुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को गंगापुर में निर्माणाधीन राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में निर्माण, उपकरण सहित अन्य साज-सज्जा के कार्य बारिश से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के भू-तल सहित अन्य तलों में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में किसी प्रकार की समस्या नहीं है इसलिए संबंधित ठेकेदार से समय-सीमा में काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि तेजी से काम होगा तो मेडिकल कॉलेज नया भवन में जल्द शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य वर्तमान में बंद है जिसे फिर से शुरू करने शासन स्तर से जरूरी पहल करने की बात कही। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी जरूरी अधिकारियों समन्वय करने कहा।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर मूर्ति, एमएस डॉ आर्या सहित निर्माण विभाग से सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।