जगदलपुर: वेतन वृद्धि की माग को लेकर स्लम स्वास्थ योजना के कर्मचारियों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरूआत की।वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बस्तर संभाग के स्लम स्वास्थ्य योजना के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

स्लम स्वास्थ योजना के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन और भव्या कंपनी के बीच हुए टायअप के बाद सभी स्लम स्वास्थ योजना के कर्मचारियों की नौकरी शुरू हुई थी।लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अब तक ना तो जॉइनिंग लेटर दिया गया है और ना ही कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि 3 दिन पहले जिम्मेदारों को हड़ताल की सूचना देने के बाद आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से संभाग भर के स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा था, लेकिन अब स्लम स्वास्थ योजना के कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने से स्लम स्वास्थ योजना की सारी सेवाए अब बंद हो जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!