नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में सोमवार को भी सुनवाई हुई थी, जिसमें वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में याचिकाकर्ता कुर्बान अली का पक्ष रखा था और कहा था कि केरल हाईकोर्ट के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट आज इसी मामले में सुनवाई करेगा। कुर्बान अली एक पत्रकार हैं और उन्होंने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि फिल्म की रिलीज रोकी जाए। जमीयत उलेमा ए हिंद भी कोर्ट से यही मांग कर रहा है।


केरल हाईकोर्ट ने 5 मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना किया था। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। दरअसल केरल हाईकोर्ट ने कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए इस पर रोक नहीं लगा सकते। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज के लिए हामी भरी है। इसमें समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक नहीं दिखा।


‘द केरल स्टोरी’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में सीएम ममता ने फिल्म को बैन किया है और तमिलनाडु में सिनेमाघरों के मालिकों ने ऐलान किया है कि वह ये फिल्म नहीं दिखाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!