
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चांदो नवाड़ी निवासी एक युवक राजपुर साप्ताहिक मार्केट में व्यापार करने गया था। देर रात घर लौटते समय उसकी बाइक को अज्ञात ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह डूमरखी ढाबा और कोइरा घाट के बीच सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसे के बाद वह करीब डेढ़ घंटे तक बेहोश पड़ा रहा।
गश्त कर रही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव कार्य में ब्रजेश गुप्ता, चंद्रदीप सिंह, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज और गिरवर प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर उसे सुरक्षित घर भेज दिया।
हेलमेट बना जीवनरक्षक
युवक ने बताया कि हादसे के दौरान हेलमेट पहने होने की वजह से वह गंभीर चोटों से बच गया। उसने कहा, “पहले मैं सिर्फ पुलिस के डर से हेलमेट पहनता था, लेकिन आज समझ में आया कि हेलमेट क्यों जरूरी होता है।
यह घटना बीती रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। सड़क सुरक्षा को लेकर यह हादसा एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि हेलमेट न केवल कानून के पालन के लिए बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।