सूरजपुर: छत्तीसगढ़ का अधिकांश हिस्सा शीतलहर की चपेट में है, ठंड से बचने जहां एक ओर लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं, कड़ाके की ठंड में कोई भी घर से बाहर निकलना नहीं चाहतें है। ऐसे में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा हेल्प ऑन व्हील्स की शुरुआत की। जिसमें हाड़ कपा देने वाली ठंड से जूझते लोगों का दर्द बाटने रात के वक्त कड़कड़ाती ठंड में जिले में जरूरत मंद लोगो को गर्म कपड़ों प्रदाय के लिए एक मुहिम चलाई हैं।गौरतलब है कि शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद के साथ ही उनकी जरुरत चीज की व्यवस्था का निर्देश दिए है। वहीं जिला प्रशासन भी जमीनी स्तर पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें गर्म कपडा का वितरण कर रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए हेल्प ऑन व्हील्स के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल दान करने अपील नागरिकों से की है। दिन प्रतिदिन नागरिकों द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाया जा रहा है।आज इसी कडी में रामकृष्ण ओझा व श्रवण जैन द्वारा 100 नग स्वेटर, र्गम टोपी व मोजा जिला प्रसाशान को प्रदाय किया। इस पुनीत कार्य के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आकर बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए सहायता करने हेतु आग्रह किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!